गाजियाबाद : पुलिस के हथ्ते चढ़े ऑनलाइन गेम के नाम पर 500 लोगों को ठगने वाले गिरोह का सरगना

By: Ankur Fri, 06 Aug 2021 3:39:14

गाजियाबाद : पुलिस के हथ्ते चढ़े ऑनलाइन गेम के नाम पर 500 लोगों को ठगने वाले गिरोह का सरगना

पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी हैं जहां उनके हथ्ते मोबाइल टावर, ऑनलाइन गेम और सट्टे के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत दो आरोपियों चढ़े हैं। यह कामयाबी साइबर सेल को मिली हैं। इस गिरोह के चार आरोपी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। गिरोह अब तक करीब पांच सौ लोगों से सवा करोड़ की ठगी कर चुका है। पुलिस का कहना है कि सरगना नितिन गुप्ता को पता था कि किसी न किसी जिले की पुलिस उसे तलाश रही होगी। इसके लिए वह घर-बार छोड़कर पांच महीने से विजयनगर इलाके के एक होटल में रह रहा था। उसका साथी आदित्य भी उसके साथ होटल में रुका था। होटल के कमरे से ही नितिन ठग गैंग चला रहा था। सीओ का कहना है कि अभी गिरोह की कुंडली खंगाली जा रही है। पीड़ितों की संख्या और ठगी की रकम बढ़ सकती है।

साइबर सेल के नोडल अधिकारी व इंदिरापुरम सीओ अभय कुमार मिश्र ने बताया कि क्रासिंग रिपब्लिक से करावल नगर भजनपुरा दिल्ली निवासी नितिन गुप्ता और विष्णुपुरी सासनी हाथरस निवासी अनुराग चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। ग्रेजुएट नितिन गुप्ता गिरोह का सरगना है, जबकि अनुराग बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। सीओ ने बताया कि शिकार को फंसाने के लिए आरोपी एक ही सीरीज के मोबाइल नंबरों से कई व्हॉट्सएप ग्रुप बनाकर उसमें टावर लगवाने के मेसेज डालते थे। टावर लगवाने के इच्छुक लोगों को 60 से 80 हजार रुपये प्रतिमाह कमाने का लालच दिया जाता था। ग्रुप के जिस मेंबर का रिप्लाई आ जाता, आरोपी उसे अपना शिकार बना लेते थे। टावर लगवाने के नाम पर दो से ढाई लाख रुपये ठग लिए जाते।

सीओ ने बताया कि लोगों को ठगने के लिए आरोपी व्हॉट्सएप ग्रुप में ऑनलाइन गेम्स और सट्टे के लिंक भी भेजते थे। इसके अलावा बुकी हब, पंटर ब्रॉडकास्ट, पैनल सर्विस नाम से भी ग्रुप बनाए हुए थे। आरोपियों के मोबाइल में वर्ल्ड 777 बेट और टीमी/एज नाम के लिंक मिले हैं। जिसके जरिये गेम्स और सट्टे के नाम ठगी की जाती थी। आरोपी रकम दोगुना करने का लालच देते थे। सीओ का कहना है कि अब तक की जांच में सामने आया है कि गैंग करीब 500 लोगों से सवा करोड़ की ठगी कर चुका है।

ये भी पढ़े :

# ओडिशा: गंजम जिले में सत्तारूढ़ BJP विधायक के दो अलग-अलग घरों पर फेंके गए बम, चार समर्थक घायल

# वाणी कपूर के साथ रोमांस करते दिखे Akshay Kumar, ‘बेल बॉटम’ का पहला गाना ‘मरजावां’ रिलीज, देखे वीडियो

# अफगानिस्तान: तालिबान ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा से हटाया निशान साहिब

# ओलंपिक में मिली हार के बाद फूट-फूटकर रोने लगी महिला हॉकी टीम, PM मोदी ने बंधाया ढांढस; देखें VIDEO

# सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं बिल्ली के गाना गाने का यह अनोखा वीडियो, आइये देखें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com